गला रेत कर युवक की नृशंस हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, रुड़की में सनसनी-
अतीक साबरी:-रुड़की (उत्तराखंड): रुड़की में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक युवक आंसू की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है।
युवक का शव रामपुर चुंगी के पास एक पेट्रोल पंप के पीछे गन्ने के खेत में बरामद हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर गांव का रहने वाला आंसू कल शाम से लापता था। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन मंगलवार सुबह उसका शव रामपुर चुंगी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई है।
शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही गंग नहर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है और इसकी गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस लापता होने के समय से लेकर हत्या स्थल तक के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस नृशंस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया।
युवक की हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।इस घटना से रामपुर गांव और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।



