अनुशासनहीनता पर SSP हरिद्वार की त्वरित कार्रवाई, पूर्व विधायक के सुरक्षाकर्मी निलंबित
ateek sabri
हरिद्वार/देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार ने अनुशासनहीनता के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सुरक्षाकर्मी पर एक नागरिक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप था, जिसे एसएसपी हरिद्वार ने अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गंभीरता से लिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सुरक्षा में नियुक्त पुलिसकर्मी राजेश सिंह पर दिनांक 14/15.11.2025 की रात को देहरादून निवासी श्री आर. यशोवर्धन के साथ मारपीट करने का आरोप था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से प्राप्त रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर एसएसपी हरिद्वार ने मामले की समीक्षा की।सुरक्षाकर्मी राजेश सिंह को अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने के बाद उन पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई।
SSP हरिद्वार की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीतिइस कार्रवाई के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने एक कड़ा संदेश दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह त्वरित कार्रवाई पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


