कलियर दरगाह परिसर में हंगामा: शांति भंग करने के आरोप में 4 गिरफ्तार
अतीक साबरी:-पिरान कलियर (हरिद्वार): पिरान कलियर पुलिस ने दरगाह शरीफ के पास माहौल खराब करने और शांति भंग करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि दरगाह के अंदर माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना का विवरण:
बीती शाम, 07 नवंबर 2025 को थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि दरगाह के पास दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो रहा है। सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक उपेंद्र सिंह अपनी चेतक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के लोग दरगाह के अंदर अनावश्यक रूप से माहौल खराब कर रहे थे, बहस कर रहे थे, गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे, जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई और शांति भंग होने की प्रबल संभावना बन गई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस को देखकर भी एक-दूसरे पर हाथ आज़माईश करने लगे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और किसी भी संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए, पुलिस ने चारों आरोपियों को धारा 170 BNSS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पते निम्नलिखित हैं:
पक्ष नाम (पिता का नाम) निवासी आयुप्रथम पक्ष मेहरबान (मकसूद) जौरासी जबरदस्तपुर, रुड़की 20 वर्ष आरिफ (सलीम) अकबरपुर झोझा, झबरेड़ा 21 वर्षद्वितीय पक्ष साहनूर कुरैसी (मेहरद्दीन कुरैसी) मौहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर 21 वर्ष रिहान कुरैशी (नईम कुरैशी) मौहल्ला कस्सावान, ज्वालापुर!कलियर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का चालान धारा 170 BNSS के तहत करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



