कर्मठता का सम्मान: ब्रिजेश कुमार बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, PHC इमलीखेड़ा में भव्य स्वागत”
अतीक साबरी:-पीरान कलियर:-राजकीय फार्मासिस्ट अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनने पर श्री ब्रिजेश कुमार का भव्य स्वागतइमलीखेड़ा (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र)। राजकीय फार्मासिस्ट अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष चुने जाने पर श्री ब्रिजेश कुमार, फार्मासिस्ट अधिकारी, का आज उनके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में समस्त स्टाफ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राव अकरम साहब और डॉ. दिल्लौरमन जी ने श्री ब्रिजेश कुमार को पुष्पमालाएं भेंट कर बधाई दी।वरिष्ठ लैब तकनीशियन श्री अरविंद सैनी ने भी फूलमाला और मिठाई खिलाकर श्री कुमार का स्वागत किया।
डॉ. राव अकरम जी ने श्री ब्रिजेश कुमार की सराहना करते हुए कहा, “श्री ब्रिजेश कुमार जी अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
” डॉ. दिल्लौरमन जी ने उन्हें कर्मठ, लग्नशील और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को करने वाला अधिकारी बताया।नव-निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री ब्रिजेश कुमार जी ने इस सम्मान के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक सदस्य को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे और पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और संवर्ग हित में बिना किसी भेदभाव के कार्य करेंगे। उन्होंने संवर्ग की गरिमा को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।
श्री कुमार ने यह भी आश्वासन दिया कि फार्मासिस्ट अधिकारियों एवं मुख्य फार्मासिस्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रत्येक समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा।
इस स्वागत कार्यक्रम में श्री मनीष सैनी, डॉ. राव अकरम साहब, डॉ. दिल्लौरमन जी, विजय शर्मा जी, नेहा चेहल, मालती सजवान, भावना दास, प्रदीप शर्मा (नर्सिंग अधिकारी), सुधा सैनी, उर्वसी चौहान, शुभम (ड्राइवर), मनोज कुमार, शादान परवीन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।