Baba Ramdev controversial statement on allopathy

बाबा का पलटासन: डॉक्टर भगवान का वरदान, वैक्सीन भी लगवाएंगे, एलोपैथी को बताया श्रेष्ठ, जाने क्या—क्या कहा


हरीश कुमार/विकास कुमार।
डॉक्टरों और एलोपैथी पद्धति पर तीखे हमले करने वाले योग गुुरु बाबा रामदेव ने अेब पलटी मारते हुए डॉक्टरों को धरती पर भगवान का वरदान बतया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर कुछ डॉक्टर गलत काम करते हैं तो ऐसे में सभी डॉक्टरों और एलोपैथी कोे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए भी बाबा ने कहा कि वो जल्द ही वैक्सीन लगवाएंगे। yoga guru Baba Ramdev Patanjali Yogapeeth

::::::::::
डॉक्टरों और एलोपैथी से कोई विवाद नहीं, एलोपैथी है श्रेष्ठ पैथी
योग ग्राम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उनका डॉक्टरों और एलोपैथी से कोई विवाद नहीं है। बल्कि डॉक्टर पर धरती पर भगवान का वरदान है। उन्होंने कहा कि जहां तक बात ऐलोपैथी की है तो इमरजेंसी ट्रीटमेंट और सर्जरी में ऐलोपैथी श्रेष्ठ है इसमें कोई दो राय नहीं है। जहां तक लाइफ स्टाइल डिजीज व अन्य रोगों क बात है तो वो योग ग्राम में योग व आयुर्वेद के सहारे भी ठीक की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐलापैैथी के साथ—साथ योग और आयुर्वेद का भी प्रयोग करना चाहिए। Baba Ramdev allopathy doctor controversy Yoga Gram Haridwar

see video here

:::::::::::::::
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सब लगवाएं वैक्सीन
उनहोंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को वैक्सीन फ्री करके बडा ऐतिहासिक फैसला लिया है। उनहोंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो भी जल्द वैक्सीन लगवाएंगे। Acharya Balkirhsna Patanajlai Yogapeeth

::::::::
ड्रग माफिया के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष
हालांकि बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि उनका विरोध ड्रग कंपनियों और उनके इशारे पर काम करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाईयों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि केंद्र खोलकर बडी राहत दी है। लेकिन कंपनियों उन्हीं दवाईयों को दौ दौ सौ गुणा दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रही है।

read this also —मशहूर मॉडल स्मैक के साथ देहरादून में गिरफ्तार, तस्कर साथी भी दबोचा गया

बेटी पिता को हौंसला देती रही लेकिन अस्पताल स्टॉफ ने ऐसा किया कि पिता की हिम्मत टूट गई

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News