सरकारी टेंडरों, निजी क्षेत्र में दलित—पिछडों, अल्पसंख्यकों को आरक्षण, ​फ्री शिक्षा—स्वास्थ, आसपा ने किया वायदा

विकास कुमार।
आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने उत्तराखण्ड में सरकार बनाने या फिर सरकार में भागीदारी होने पर कई वायदों का ऐलान किया है। ज्वालापुर से प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने बताया कि आजाद समाज पार्टी उत्तराखण्ड की प्राकृतिक संपदाओं जिनमें जल जंगल, जमीन, खनिज आदि पर स्थानीय लोगों के अधिकार को निर्धारित करेगी और सभी की तरक्की का रास्ता खोलेगी।

साथ ही पर्यटन और रोजगार को बढावा देने के लिए सिडकुल की स्थ्ज्ञापना की जाएगी। एसपी सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा। व सरकारी टेंडरों में दलित पिछडों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह निजी क्षेत्र में भी इन समुदायों की आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्राकृतिक संपदाओं पर यहां के लोगों का अधिकार है। इसलिए हम यहां के स्थानीय लोगों को ही स्टोन क्रेशर खेालने के लिए लाइसेंस देंगे और उनको ऋण भी उपलबध कराएंगे। इसी तरह जडी बूटियों के लिए स्थानीय लोगों को लाइसेंस दिया जाएगा।

Share News
error: Content is protected !!