चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
उत्तराखण्ड दारोगा भर्ती घोटाला 2015 में निलंबित किए गए 20 दारागाओं के नाम सामने आए है। इनकी एक सूची सामने आई है। जिसमें दारोगाओं के नाम हैं। इनमें दीपक कौशिक, अर्जुन सिंह, बीना पसोला, जगत सिंह शाही, हरीश महर, लेकोश, संतोषी उधम सिंह नगर में तैनात है। जबकि नीरज चौहान, आरती पोखरियाल, प्रेमा कोरमा, भावना बिष्ट नैनीताल में और ओमवीर, प्रवेश रावत, राज नारायण व्यास,जैनेंद्र राणा, निखिलेश बिष्ट देहरादून में और पुष्पेंद्र पौडी गढवाल, गगन मैठानी चमोली, तेज कुमार चम्पावत और मोहित सिंह रौथाण पीसी एसडीआएफ में हैं।
गौरतलब है कि इन सभी केा सोमवार को निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ विजिलेंस जांच चलने के दौरान इनको निलंबित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेश वी मुरुगेशन ने इनके निलंबन होने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इस मामले की विजिलेंस जांच कर रही है और शुरुआती जांच में करीब 50 से 60 ऐसे पुलिस सब इंस्पेक्टर मिले जिनके गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। फिलहाल जांच के आधार पर 20 को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं ।यह भर्ती कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के दौरान हुई थी। 339 पदों के लिए हुई इस सीधी भर्ती में पर खूब हल्ला मचा था। लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब इसकी जांच उत्तराखंड पुलिस विजिलेंस कर रही है जांच के बाद ही सामने आएगा कि इस पूरी भर्ती घोटाले के पीछे कौन शामिल है। फिलहाल पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पुलिस दरोगा ऊपर एक्शन को लेकर माहौल गरमा गया है। वही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Average Rating