*मंगलौर में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत*
अतीक साबरी:-मंगलौर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटा घायल हो गए।*हादसे का विवरण*- मृतक की पहचान निजामपुर निवासी मितर पाल के रूप में हुई है।- घायलों की पहचान गफ्फार और उसकी मां सईदा के रूप में हुई है, जो सफ़रपुर गांव के निवासी हैं।- हादसा लिब्बरहेडी पुल के पास हुआ, जब गफ्फार अपनी मां के साथ बाइक पर लिब्बरहेडी जा रहा था और सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई.*पुलिस की कार्रवाई*- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।- घायलों को उनके स्वजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपने साथ ले गए।- कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।