तीन महीने के बाद भी नहीं हुआ नाले का निर्माण, सभासद नाजिम त्यागी ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र अतीक साबरी:-पीरान कलियर :- दरगाह के थाना परिसर मे नाला ध्वस्त होने के कारण निकासी का गंदा पानी भर गया था जिसे पहाड़ी बाजार की सड़क काटकर निकासी किया गया था नाला निर्माण को लेकर दरगाह प्रबंधन ने टेंडर भी निकला था लेकिन अभी तक ना नाले का निर्माण हुआ और नहीं तोड़ी गई सड़क का जिसके चलते पहाड़ी बाजार का अवगमन प्रभावित हो रहा है, यहाँ के दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पढ़ रहा है, जायरीनो को भी इस क्षेत्र मे दरगाह तक पहुंचने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है मेला क्षेत्र का ये सबसे व्यस्त बाजार है लेकिन पिछले तीन महीने से इस क्षेत्र के दुकानदारों का सड़क टूटने से कारोबार प्रभावित हो रहा है, दरगाह प्रबंधक इस और से अनजान बना हुआ है! जिसके चलते कलियर के सभासद नाजिम त्यागी ने समस्या को देखते हुए जिला अधिकारी हरिद्वार केमेन्द्र सिंह को शिकायती पत्र देकर समस्या का जल्द ही समाधान करने की मांग की है!
