Spa Center in Dehradun देहरादून पुलिस ने रविवार को स्पा सेंटरों पर रेड की। देहरादून क्षेत्र के करीब 26 स्पा सेंटरों पर अचानक रेड की गई। इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर तीन युवक व युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं स्पा सेंटर चलाने वाली शोभा रानी सहित तीनों ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रेड के दौरान पांच लड़कियों को आजाद कराया गया है। उधर, दिन भर चले अभियान से देहरादून में हड़कंप मचा रहा।
सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी
देहरादून पुलिस इन दिनों सत्यापन अभियान चला रही है। इसी क्रम में सेक्स रैकेट की सूचना पर सभी स्पा सेंटर पर रेड की गई। 26 स्पा सेंटरों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कईयों को चेतावनी भी दी गई।
Spa Center in Dehradun

लाइनवुड स्पा एंड सैलून में चल रहा था गंदा काम
पटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में 03 पुरुषों व 03 महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर संबंधित स्पा संचालिका सहित 04 लोगो के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम ,1956 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा मौके से 05 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया।
किस किस को किया गया गिरफ्तार
1- शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून
2- विजय कुमार गुरुंग पुत्र गन बहादुर गुरुग निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून
3- मौ० शादाब पुत्र मौ० याकूब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर
4- मो० अमजद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज