विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग मामले में बसपा के पूर्व प्रत्याशी समेत चार गिरफ्तार-अन्य की तलाश जारी
न्यूज 129
अतीक साबरी:-रुड़की। पुलिस द्वारा विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय मे चैम्पियन व उसके समर्थको के द्वारा फायरिंग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ढंडेरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी भी शामिल है। बीती 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपने समर्थकों के साथ वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग कर दी थीं मामले में जुबैर काजमी की लिखित तहरीर मुकदमा दर्ज किया था जिसमें अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । वहीं अब रूडकी पुलिस की टीम के द्वारा 04 और आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार,मॉगेराम पुत्र दिलेराम नि0 करणपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार उम्र 52 वर्ष,राव फुरकान पुत्र स्व0 श्री अय्यूब नि0 साबरी मस्जिद के पास ढण्डेरा कोतवाली रूडकी हरिद्वार उम्र 48 वर्ष (जो कि नगर पंचायत ढंडेरा से बसपा के प्रत्याशी थे) और ईरफान पुत्र मुस्ताफ नि0 ग्राम हलवाहेडी थाना बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 01 अदद राईफल 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है