*पिरान कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया बछड़ा*

20251002 140206 COLLAGE
शेयर करें !

*पिरान कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया बछड़ा*

Ateeq sabri:-पिरान कलियर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक बछड़ा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बछड़े को क्रूरतापूर्वक बांधकर मोटरसाइकिल में ले जा रहे थे।

*मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई*

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान आशु पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम ईमलीखेडा मस्जिद के पास थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष और शहजाद पुत्र मंजूर हसन निवासी उपरोक्त उम्र 62 वर्ष के रूप में हुई है।

*बरामदगी*

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बछड़ा, मोटरसाइकिल और रस्सी बरामद की गई है। बछड़े को मय मुल्जिमान व दीगर कागजात के आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाना लाया गया है।

*पुलिस टीम की भूमिका*

पुलिस टीम में उ0नि0 उमेश कुमार, कानि0 518 मौ0 आबिद और कान्स0 1182 भूपेन्द्र शामिल थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और आवश्यक कार्रवाई की।

*आगे की कार्रवाई*

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 3/11(ठ) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।