*बदमाशों ने दो युवकों से छीने जेवरात और मोबाइल फोन*
Ateeq sabri:-हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र में बदमाशों ने दो युवकों से जेवरात और मोबाइल फोन छीन लिए। कृष्णा नगर रुड़की निवासी विशांत सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बहादराबाद एक कंपनी में काम करता है और मंगलवार को ड्यूटी के बाद अपने साथी सुनील निवासी मेहवड खुर्द नागल के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था।
*बदमाशों ने की वारदात*
जैसे ही वह बाजूहेड़ी गांव में ईट भट्टे के पास निर्माधिन हाइवे पर पहुंचे तो पैदल चल रहे तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। बदमाशों ने विशांत से उसका आईफोन 15, सोने की चेन और अंगूठी छीन ली और उसके साथी सुनील से उसका मोबाइल और नगदी छीन ली। इसके बाद बदमाश बाइक की चाबी दूर फेंककर जंगल की ओर भाग गए।
*पुलिस ने शुरू की जांच*
पीड़ित ने पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।