उधमसिंह नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 24 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का खुलासा*

Screenshot 20251001 182143.Opera Mini2
शेयर करें !

*उधमसिंह नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 24 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का खुलासा*

Ateeq sabri:-उधमसिंह नगर पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म और नृशंस हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

*आरोपियों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे*

आरोपियों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे और उत्तर प्रदेश के कांठ में ले जाकर दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि जब नाबालिग ने घर जाने की बात कही तो आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।

*पकड़े गए आरोपियों के नाम*

पकड़े गए आरोपियों में इमरान, इस्लाम, असगर, मीनाक्षी और शीला शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

*एसएसपी की अपील*

एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे आसपास के संदिग्ध लोगों की शिकायत करें। एसएसपी ने कहा कि संदिग्ध लोगों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

*पुलिस की कार्रवाई*

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।