*देशी शराब की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

IMG 20251005 WA00512
शेयर करें !

*देशी शराब की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*Ateeq Sabri*

हरिद्वार के श्यामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशी शराब की तस्करी करने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है। महिला के कब्जे से 40 टेट्रा पाउच देशी शराब बरामद की गई है।

*बरामदगी विवरण:*

– 40 टेट्रा पाउच देशी शराब (अंगूर मार्का)

*आरोपिता का विवरण:*

– नाम: महिला पत्नी- निवासी: चण्डीघाट थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार

*आपराधिक कार्रवाई:*

श्यामपुर पुलिस ने महिला के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

*पुलिस टीम:*

1. का0 अनिल रावत2. म0हो0गा0 रीनाश्यामपुर पुलिस ने नियमित गश्त एवं चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।