13 अप्रेल से बाबा गुलाम जिलानी का उर्स शुरू —तीन दिनों तक उर्स मे रसूमात की जायगी अदा
अतीक साबरी:-
पीरान कलियर:- दरगाह के खासम खास ख़ादिम रहे बाबा गुलाम जिलानी का सालाना उर्स 13 अप्रेल से शुरू होकर 15 अप्रेल तक संचालित होगा ईस दौरान दरगाह मे विभिन्न रस्मे सम्पन्न होंगी!दरगाह बाबा गुलाम जिलानी का 15 वा सालाना उर्स 13 अप्रेल से शुरू होगा उर्स को निगरानी कर रहे सेयाद मेहराज हुसैन साबरी ने बताया की दरगाह साबिर पाक के विशेष ख़ादिम रहे बाबा गुलाम जिलानी ने अबसे 15 वर्ष पहले पर्दा दारी कर ली थी आप दरगाह साबिर पाक के लम्बे समय तक विशेष ख़ादिम रहे और दरगाह की रात मे होने वाली खिदमत को अंजाम देकर लोगो को फैज पहुंचाते रहे, 15 वर्ष पहले अपने पर्दा कर लिया और आपकी दरगाह हज हॉउस के पीछे बनाई गई है और इसी पर उर्स लग रहा है ये उर्स नूरानीउर्स है जिसमे लोग हाजरी देकर फैज पाते है, 13 अप्रेल को महफ़िल ऐ मिलाद, 14 अप्रेल को महफ़िल ऐ शमा और 15 अप्रेल को कुल शरीफ की रस्मे सम्पन्न होंगी ईस दौरान यहाँ बाबा के अनुयायी की धूम मचेगी उर्स को लेकर बुधवार से तैयारिया शुरु कर दी गई है!