कलियर पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी, एक दबोचा
ऐ-खान-साबरी
पिरान कलियर:-कलियर पुलिस ने देशी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान जूनियर हाई स्कूल जसवावाला के पास से एक व्यक्ति को अवैध शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया।पकडे आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। आरोपी राजकुमार निवासी कोटा मच्छरहेड़ी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।पकड़ने वाली टीम में अवतार सिंह,तेजपाल सिंह ,जितेंद्र शर्मा शामिल रहे।
Share News