IMG 20250308 172000 1

कलियर:-गुम फोन पाकर खिले चेहरे,लाखो के गुम फोन तलाश कर सोनू चौधरी ने मायूस चेहरों पर लोटाई मुस्कान

शेयर करें !

अतीक साबरी:-.

दरगाह क्षेत्र मे चार व्यक्तियों के गुम हुए फोन पुलिस ने ततपरता से तलाश कर झाड़ियों से चार फोन बरामद किए इन्हे इनके स्वामियों को लोटाए है!कलियर पुलिस के हैड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने दरगाह क्षेत्र मे पिछले दिनों गुम हुए चार फोन सूचना के आधार पर साबरी बाग झाड़ियों से बरामद किए जिनके आईएमआई नंबर और फोन को चेक किया गया और इनके फोन स्वामियों से सम्पर्क कर थाने बुलाया और चारो मोबाईल फोन स्वामियों को लोटा दिए, पुलिस के इस प्रयास से फोन स्वामियों को राहत मिली, और ये फोन पाकर ख़ुश हुए और पुलिस का धन्यवाद कर लोट गए, सोनू चौधरी द्वारा पहले भी कई फोन इसी तरह तलाश कर स्वामियों को लोटा चुके है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *