कलियर:- मारपीट के मामले मे चार लोगो पर मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

IMG 20250926 WA0008
शेयर करें !

कलियर:- मारपीट के मामले मे चार लोगो पर मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

अतीक साबरी:-मेहवड कला गाँव में एक परिवार पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। पिंकल नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को वह अपने घर पर बच्चों के साथ काम कर रहे थे, तभी पड़ोसी कासि उर्फ विकास, रोमित, मोनू, महरबंद समेत अन्य लोग घर में घुस आए और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पिंकल, उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए। पिंकल के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर में तोड़फोड़ की कोशिश भी की।पीड़ित परिवार ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचते हैं। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।