*सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में कर्मचारी में फांसी लगाई, सुसाइड नोट मिला*
अतीक साबरी:-सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आदेश त्यागी (59) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से तांशीपुर कोतवाली मंगलौर का निवासी था।*आत्महत्या के कारण*आदेश त्यागी ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारी उनके खिलाफ गलत अफवाहें फैला रहे थे, जिससे वे परेशान थे। आदेश त्यागी का तीन महीने बाद रिटायरमेंट होने वाला था।*पुलिस कार्रवाई*सिविल लाइन कोतवाल मनीष उपाध्याय ने बताया की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दीपक रामचंद सेठ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।*मानसिक दबाव और तनाव*इस तरह की घटनाएं अक्सर मानसिक दबाव और तनाव के कारण होती हैं।