Haridwar Viral News रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही तीन और महिलाओं को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों का चालान कर दिया गया है। इससे पहले छह महिलाओं को यही से गिरफ्तार किया गया था। रेलवे स्टेशन रोड पर इन युवतियों के वेश्यावृत्ति में पडे होने के कारण आस पास के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है। पुलिस लगातार इन पर एक्शन ले रही है।
Haridwar Viral News

मजबूरी या आदत
पुलिस की मानें तो रेलवे स्टेशन रोड पर लगातार कार्रवाई की जाती है। लेकिन जमानत मिलने के बाद ये महिलाएं फिर आ जाती हैं। इनकी कई बार काउसलिंग भी की जा चुकी हैं। अधिकतर से दूसरे प्रदेशों की रहने वाली महिलाएं हैं जो हरिद्वार के विभिन्न इलाकों में किराए पर रहती हैं। Haridwar Viral News
कौन हुई हैं गिरफ्तार
1- सुमन देवी पत्नी देवी सिंह निवासी म0नं0 213 सोदापुर तहसील व जिला पानीपत हरियाणा हाल पता पाल मार्केट स्टेडियम के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 35 वर्ष 2-
2- पवनदीप पत्नी जग्गा सिंह निवासी ग्राम तरी पो0 मिमसा तहसील तागरा थाना तूरी जिला संगरुर पंजाब हाल पता गली न0 05 निकट पेट्रोल पम्प बहादराबाद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
3–सोनिया पत्नी शुभम शर्मा निवासी ग्राम पीपलसा पो0 व तहसील मुजफ्फरनगर थाना भमैला जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता c/0 अनिल केमकाल कटहरा ज्वलापुर उम्र 35 वर्ष
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश