Haridwar Viral News भाजपा नेत्री के आपित्तजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेत्री ने शिवालिक नगर पालिका के सभासद सहित नौ लोगों पर चरित्र हनन का मुकदमा दर्ज कराया है। पिछले दिनों ऋषिकुल में भाजपा नेत्री के साथ अभद्र व्यवस्था करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।
क्या है पूरा मामला
रानीपुर थानेदार कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला पिछले साल दिसंबर माह में उसके पति की मौत हो गई थी। पति के जीवित रहते हुए अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी, जयतोपवाल निवासीगण टिहरी विस्थापित उसके उसके घर पर आते थे। रॉबिन टिहरी विस्थापित कॉलोनी से निर्दलीय सभासद है। आरोप है कि ये सभी आरोपी पीड़ित मलिा पर शुरु से ही गलत नजर रखते थे।
उसने पति को इन लोगों को घर लाने से मना कर दिया। तब से तीनों उससे रंजिश रखने लगे। आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद आरोपी पीडिता का पीछा करने लगे और उसे बदनाम करने की साजिश रचने लगे। मौका पाकर आरोपियों ने पीडित भाजपा नेत्री का चरित्र हनन करने के लिए अरुण चौहान व अंकित चौधरी ने फेसबुक पर 30 मार्च को अभ्रद टिप्पणी के साथ पोस्ट फोटो वीडियो डाले।
Haridwar Viral News

आरोप है कि 19 अप्रैल को इनके साथी मोहित वर्मा, गौरव वर्मा व दो अज्ञात उसके घर की वीडियो व फोटो बनाने लगे। आरोप है कि समाज में उसे अपमानित करने के लिए गंदे व गलत आरोप लगाते हैं। अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी, जय तोपवाल ने मिलकर उससे अभद्रता की। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बतााय कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।