Haridwar News पथरी में दो गुटों में फायरिंग एक की मौत, एक घायल, आला अधिकारी मौके पर

हरिद्वार:-शराब के नशे मे पति ने पत्नी को फर्श पर पटक पटक कर उतारा मौत के घाट

शेयर करें !

अतीक साबरी:-।

शराब के नशे मे एक युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।थाना क्षेत्र के बन्दरजूद गांव मे देर शाम एक युवक ने शराब पीकर पत्नी से मारपीट करदी,जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।पुलिस ने सूचना पर मोके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार आरोपी युवक इरशाद शराब का पीकर शाम 7बजे घर आया और पत्नी इसराना से मोटरसाइकिल कि चाबी मांगने लगा पत्नी के चाबी नही देने से इरशाद ने मारपीट कर दी।और सर बार बार फर्स मे पटक पटक का मारा,परिजनों ने शोर शराबा सुनकर उसे आरोपी से छुड़वाया जिससे आनन फानन मे रुड़की अस्पताल के गये जहा इसराना 30 वर्ष कि मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमास्टरम के लिए भेज दिया है,बुग्गावाला थाना निरक्षक भगवान मेहर ने बताया महिला का शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *