हरिद्वार कॉरीडोर: जाह्नवी मार्केट हटेगी, बस अड्डा शिफ्ट होगा, हरकी पैडी पर गंगा में नया द्वीप बनेगा

हरिद्वार कॉरीडोर: जाह्नवी मार्केट हटेगी, बस अड्डा शिफ्ट होगा, हरकी पैडी पर गंगा में नया द्वीप बनेगा

हरिद्वार कॉरीडोर को लेकर आला अफसर आर मीनाक्षी सुंदरम ने गुरुवार को हरिद्वार में गंगा सभा और व्यापारियों से बात की। इसमें उन्होंने प्रस्तावित हरिद्वार कॉरीडोर की रूपरेखा बताई, जिस पर गंगा सभा ने हामी भरी वहीं व्यापारियों ने विरोध किया। हरिद्वार कॉरीडोर में आला अफसरों के मुताबिक हरकी पैडी के सामने बनी जाह्नवी मार्केट को हटाया जाएगा। जबकि हरिद्वार बस अड्डा भी शिफ्ट होगा। वहीं हरकी पैडी पर गंगा में मालवीय घाट और वीआईपी घाट के बीच एक नया द्वीप बनाया जाएगा।

कहां जाएगा बस अड्डा
हरिद्वार कॉरीडोर प्लान के अनुसार हरिद्वार बस अड्डे को चंडीघाट क्षेत्र में विस्थापित किया जाएगा। हरिद्वार में लगने वाले जाम से इससे निजा​त मिलेगी। बस अड्डा शिफ्ट करने के बाद यहां शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया जाएगा। इस शॉपिंग काम्पलेक्स में हरकी पैडी से जिन दुकानदारों को हटाया जाएगा वहां दुकानों का स्वामित्व दिया जाएगा। प्रमुख तौर पर जाहन्वी बाजार के हटने से प्रभावित हुए दुकानदारों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि बैठक काफी सकारात्म्क रही और इसमें बस अड्डा शिफ्ट होकर वहां शॉपिंग काम्पलेक्स बनाए जाने की बात कही गई।

हरिद्वार कॉरीडोर: जाह्नवी मार्केट हटेगी, बस अड्डा शिफ्ट होगा, हरकी पैडी पर गंगा में नया द्वीप बनेगा
हरिद्वार कॉरीडोर: जाह्नवी मार्केट हटेगी, बस अड्डा शिफ्ट होगा, हरकी पैडी पर गंगा में नया द्वीप बनेगा

किरायेदारों को भी मिलेगा मुआवजा
आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि हरिद्वार कॉरीडोर में किसी को उजाडा नहीं जाएगा। सिर्फ जाहन्हवी मार्केट जो नगर पालिका की संपत्ति है उसे हटाया जाना है। यहां दुकानदार किराएदार हैं। लेकिन हम इनहें अपने स्वामित्व वाली दुकानें शॉपिंग काम्पलेक्स में देंगे। इसके अलावा जो अतिक्रमण है सिर्फ उसे ही हटाया जाएगा।

मालवीय द्वीप की तरह बनेगा नया द्वीप
वहीं दूसरी ओर हरकी पैडी के सवरूप के साथ कोई छेडछाड नहीं की जाएगी। मालवीय द्वीप की तरह ही गंगा में एक नया द्वीप बनाया जाएगा। इससे यात्रियों के बैठने की संख्या बढेगी और भीड प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

व्यापारियों ने किया विरोध
वहीं व्यापारियों ने बस अडडे के हटाए जाने का विरोध किया है। व्यापारी नेता संजीव नैयर ने बताया कि जाहनवी मार्केट विस्थापन हो या फिर बस अडडे का विसथापन हमें ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इसका विरोध करते हैं। बस अडडा ऋषिकुल शिफट किया जा सकता है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *