*थाना श्यामपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण: क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार ने दिया महत्वपूर्ण निर्देश*
Ateeq sabri:-आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को मेरा बड़ा भाई क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी द्वारा थाना श्यामपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने की सलामी गार्द का निरीक्षण किया और सभी कर्मचारियों के टर्न आउट को उच्च कोटि का पाया।
*निरीक्षण के मुख्य बिंदु और एम्युनिशन का निरीक्षण*:
थाने पर उपलब्ध आर्म्स और एम्युनिशन का जीपी लिस्ट के अनुसार गहन निरीक्षण किया गया और हथियारों को अधीनस्थ कार्मिकों से खुलवाकर और जोड़वाकर देखा गया।-
*क्राइम किट बॉक्स का उपयोग*:
आपराधिक घटनाओं में क्राइम किट बॉक्स को अनिवार्य रूप से प्रयुक्त करने के निर्देश दिए गए।-
*अभिलेखों और प्रविष्टियों की जांच*:
लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र सुनिश्चित करने और शिकायतों का समयावधि में निस्तारण करने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया गया।-
*मालगृह की सुरक्षा*:
माल मुकदमाती सुव्यवस्थित और वर्षवार कॉलम में सुरक्षित पाया गया और सभी प्रविष्टियां अद्यतन थीं।-
*112 रिस्पॉन्स टाइम में सुधार*:
112 रिस्पॉन्स टाइम को तीव्र रखने पर बल दिया गया।-
*मेस और फिटनेस पर ध्यान*:
थानाध्यक्ष को मेस में भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने, पीटी और व्यायाम कराए जाने तथा कर्मचारियों की फिटनेस और टर्न आउट पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्यामपुर उपनिरीक्षक मनोज शर्मा मय समस्त स्टाफ मौजूद रहे और उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।