हरिद्वार गंगा स्नान जा रहे गाजियाबाद निवासी की बस की टक्कर से मौत
अतीक साबरी:-
मंगलौर, उत्तराखंड। गाजियाबाद से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे एक बाइक सवार व्यक्ति की मंगलौर में मेरठ डिपो की बस से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के शंकरपुरी, वार्ड नंबर 6 निवासी ओमपाल (उम्र 36 वर्ष) पुत्र दयानंद सोमवार को अपनी मोटरसाइकिल से हरिद्वार के लिए निकले थे।जब वह मंगलौर में झबरेड़ा तिराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही मेरठ डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ओमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल ओमपाल को तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंगलौर पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद कार्रवाई करते हुए मेरठ डिपो की बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बस चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



