कलियर में फ़र्ज़ी महिला दारोगा पकड़ी गई, दुकानदारों से कर रही थी वसूली

कलियर में फ़र्ज़ी महिला दारोगा पकड़ी गई, दुकानदारों से कर रही थी वसूली

अतीक साबरी।

कलियर पुलिस ने कलियर क्षेत्र में एक कथित महिला दरोगा का दुकानदारों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा है, पुलिस कथित महिला फर्जी दरोगा को पकड़कर थाने ले आई है, जहां महिला से पूछताछ की जा रही है।

कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक उतराखण्ड पुलिस की यूनिफॉर्म पहने कथित महिला दरोगा दरगाह अब्दाल साहब क्षेत्र में पहुँची जहाँ कथित महिला दरोगा द्वारा दो परचून की दुकान चलाने वाले व्यक्ति व महिला से 11 हजार की अवैध वसूली कर ली, सूचना पर पहुँची पुलिस ने कथित महिला दरोगा को मौके से पकड़ा लिया जिसे थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि कथित महिला फर्जी दरोगा है, इसने उतराखण्ड पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर लोगो को पुलिस का डर दिखाकर अवैध धन वसूली करने का कार्य कर रही थी,पकड़ी गई कथित महिला दरोगा ने अपना नाम शबनम अंसारी पत्नी जावेद अंसारी निवासी यमुनानगर हरियाणा बताया है, एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया दरगाह अब्दाल साहब क्षेत्र निवासी दुकानदार बद्री भगत व परवीन से 11 हजार रुपये की अवैध वसूली की है, बद्री भगत की तहरीर पर कथित महिला फर्जी दरोगा के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *