हरिद्वार के बुग्गावाला में हाथी की संदिग्ध मौत, खेत में मिला शव

IMG 20250927 WA0039
शेयर करें !

हरिद्वार के बुग्गावाला में हाथी की संदिग्ध मौत, खेत में मिला शव

Atik sabri:-बुग्गावाला में एक जंगली हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हिलवुड अकेडमी स्कूल के पास एक खेत में शनिवार को मर्दाना हाथी मृत पाया गया। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की और हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया।*वन विभाग की कार्रवाई:*- वन विभाग के रेंजर मोहन सिंह रावत ने बताया कि बंदरजुड़ के जंगल से सटे खेत में हाथी मृत पाया गया।- शरीर पर कोई निशान नहीं पाए गए हैं।- जांच-पड़ताल जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।*अन्य समान घटनाएं:*- मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी जंगली हाथियों की संदिग्ध मौतें हुई हैं।- वहां 13 हाथियों का झुंड घूम रहा था, जिनमें से 7 हाथियों की मौत हो गई थी।- मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन कीटनाशकों के सेवन की संभावना जताई जा रही है ¹ ²।