*कलियर दुर्घटना में मौत: कार चालक फरार*
*Ateeq Sabri*
मेहवड़ खुर्द नागल थाना कलियर के निवासी इकराम उमर 40 वर्ष पुत्र दाऊद की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना बीती देर शाम 7 बजे के लगभग मेंहवड़ पुल पर हुई जब इकराम पैदल जा रहे थे। एक तेज रफ्तार अज्ञात कार नंबर UK 17-TA-0437 ने पीछे से टक्कर मारकर उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया।
*पुलिस ने मामला दर्ज किया*
मृतक के पिता दाऊद पुत्र हमीद ने इस मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
*थाना प्रभारी का बयान*
कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई करेगी।
*कार्रवाई की मांग*
मृतक के परिवार के लोग और स्थानीय निवासी पुलिस से मांग कर रहे हैं कि फरार कार चालक को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है। ¹