वार्ड तीन के सभसद का सराहनीय कदम, मेडिकल कैम्प के जरिये जनता को दिलाया लाभ

वार्ड तीन के सभसद का सराहनीय कदम, मेडिकल कैम्प के जरिये जनता को दिलाया लाभ

अतीक साबरी।

कलियर नगर पंचायत के वार्ड 3 में सभासद नाज़िम त्यागी के आवास पर सिटी हेल्थ केयर कलियर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें डॉक्टरों ने सैकड़ो लोगो के स्वास्थ्य की जांच की।और मरीजों को जरूरी दवाएं निशुल्क वितरित की गई।

रविवार को कलियर नगर पंचायत के वार्ड 3 सभासद नाज़िम त्यागी के आवास पर सिटी हेल्थकेयर की और निशुल्क जाच शिविर लगाकर जनरल फिजिशियन डॉ बिलाल रिजवी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलनिदा ने करीब 150 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर जरूरी दवाइयां दी।इस दौरान डॉक्टर बिलाल रिजवी और डॉक्टर अलनिदा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सेवा की धर्म का मुख्य आधार है।उन्होंने शिविर के माध्यम से वार्ड तीन में लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइया वितरित की है।ओर लोगो की ईसीजी,शुगर ,यूरिन,खून सहित अन्य जाच भी निशुल्क की है।और कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगो को जागरूक कर बचाव की जानकारी दी है।साथ ही वेक्सीनेशन के बारे में भी लोगो को बताया गया है।इस दौरान इमदाद, शहनवाज ,अली खान,आसमा परवीन, समद ,दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *