*किशोरी को ब्लैकमेल कर फ़ोटो वायरल करने वाले मनचले पर मुकदमा दर्ज,,,,,*

अतीक साबरी।
मनचले युवक से परेशान होकर एक किशोरी ने कुछ दिन पूर्व पुल से आत्मा हत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी थी, गंगनहर में नहा रहे लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को नहर से बाहर निकाला था, सूचना पर पहुँची पुलिस ने किशोरी कलियर क्षेत्र निवासी होने के चलते किशोरी की पहचान कराकर उसके परिजनों को सूचना दी, सूचना पर किशोरी के परिजन मौके पर पहुँचे और किशोरी के इलाज कराया, उसके बाद किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवई की मांग की थी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि उसने अपनी दो लड़कियों की शादी मुजफ्फरनगर जिले के सुझड़ू गाँव मे की थी, कुछ दिन पूर्व उसके दामाद के साथ सुझड़ू निवासी एक युवक उनके घर आया और उनकी नाबालिक किशोरी को अपनी बातों में बहला फुसलाकर उससे बातचीत शुरू कर दी, पिता ने आरोपी युवक पर आरोप लगाया कि युवक द्वारा उनकी नाबालिक किशोरी के फोटो आरोपी ने अपने मोबाइल फोन में खींच रखे है और उसे ब्लैकमेल कर उससे जबरन शादी का दबाव डाल रहा है, जिससे मेरी पुत्री को युवक द्वारा आए दिन परेशान किया जा रहा था, आरोपी युवक से परेशान होकर 5 तारीख को मेरी पुत्री ने कलियर की नई गंगनहर के पुल से आत्मा हत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी थी, गंगनहर में नहा रहे लोगो द्वारा ब मुश्किल मेरी पुत्री को नहर में डूबने से बचा लिया गया था, आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिस ओर कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले की तहरीर के आधार पर आरोपी अकरम निवासी सुझड़ू के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share News
error: Content is protected !!