बाहदराबाद पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन

20251005 171422 COLLAGE
शेयर करें !

बाहदराबाद पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन

Ateeq sabri:-

हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

थाना प्रभारी अंकुर शर्मा का वर्जन:

“हमारी पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। हमारी पुलिस टीम नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी जारी रहेगी।”

बरामदगी विवरण:

  • अवैध स्मैक: 35 ग्राम
  • मोबाइल फोन: 03 अदद

आरोपी का विवरण:

  • नाम: विजय पुत्र सुरेंद्र
  • निवासी: ग्राम जौला बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)

आपराधिक इतिहास:

  • मु.अ.सं. 274/25, धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना बहादराबाद

पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष, बहादराबाद
  2. उ.नि. अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी, कस्बा
  3. उ.नि. विजय प्रकाश
  4. हे.का. नरविन्द्र
  5. का. मुकेश नेगी

हरिद्वार पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी जारी रहेगी।