*नशे के खिलाफ जंग में बहादराबाद पुलिस की बड़ी पहल: ग्राम अलीपुर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित*
Ateeq sabri:-हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ जंग में एक बड़ी पहल की गई है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर ग्राम अलीपुर में एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत लोगों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
*नशे के खिलाफ जागरूकता*
कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा, “नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के खिलाफ लड़ाई में हम सबको साथ आना होगा। हमें अपने गांव और शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।
“*नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान*
कार्यक्रम में नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। ग्रामीणों को नशे के कारोबार को रोकने और नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग करने के बारे में जानकारी दी गई।
*शपथ ग्रहण*
कार्यक्रम में लोगों ने नशे के खिलाफ शपथ ली। शपथ में कहा गया, “जिंदगी को है, नशे को ना। हम नशे के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं और अपने गांव और शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
*साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा*
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। लोगों को साइबर अपराध और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
*नशा मुक्त वाहिनी की भूमिका*
नशा मुक्त वाहिनी की टीम भी कार्यक्रम में मौजूद थी। टीम ने नशे के खिलाफ लड़ाई में अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया।
*आगे की कार्रवाई*
कार्यक्रम में लिए गए निर्णय के अनुसार, नशे के खिलाफ लड़ाई में आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस विभाग और नशा मुक्त वाहिनी की टीम मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई में काम करेगी।