IMG 20250115 WA0001

अकरम प्रधान ने जनसम्पर्क कर लोगो से मांगे वोट, लोगो का प्यार देख विरोधियों मे मची हलचल,

शेयर करें !

अकरम प्रधान ने जनसम्पर्क कर लोगो से मांगे वोट, लोगो का प्यार देख विरोधियों मे मची हलचल,Hindiअतीक साबरी:-पीरान कलियर:-नगर पंचायत अध्यक्ष पद से कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बनो के पति अकरम प्रधान ने दावा किया कि वह नगर पंचायत को आदर्शनगर प्रचार पंचायत बनाएंगे। साफ-सफाई से लेकर पानी की निकासी और पेयजल को लेकर बड़े स्तर पर काम करेंगे। उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रतियाशी हाजरो बानो के पक्ष में मतदान करने की अपील की।सोमवार की रात्रि कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान ने नगर पंचायत के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान अकरमप्रधान ने कहा कि वहलोगों से कांग्रेस प्रतियाशी के पक्ष में वोट मांगे,नगर पंचायत में रहने वाले लोगोँ मूलभूत सुविधाओं के लिए काम करेंगे। जनता ने उन्हें मौका दियातो वह नगर पंचायत की समस्याओं को दूर करेंगे। ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। चुनाव प्रचार के दौरान अकरम प्रधान के साथ काफ़ी लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके चलते विरोधी खेमे के लोगो मे हलचल मच गई है, भीड़ को देख कर लग रहा है इस बार जनता का मूड बदल गया है और व कांग्रेस प्रतियाशी को ही नगर अध्यक्ष पद पर बैठानी चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *