IMG 20221112 WA0016

खोया फोन पाकर खिला पीड़ित का चेहरा, बोला शुक्रिया कलियर पुलिस…..

शेयर करें !

खोये फोन पाकर खिला पीड़ित का चेहरा,बोला धन्यवाद कलियर पुलिस…
अतीक साबरी:-

जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब कलियर पुलिस के तेज तर्रार सिपाही सोनू चौधरी ने पिरयाँशु पुत्र जितेंद्र निवासी सालियर साल्हपुर रुड़की का एक मोबाइल फोन बरामद कर उनको सौंपे दिए। वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। हरिद्वार जिले की हाईटेक कलियर पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती है और उसकी आलोचना करती है वो कलियर पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है।

*खोये फोन पाकर खिले आवेदकों के चेहरे

इससे पहले भी कलियर पुलिस बरामद कर चुकी दस लाख के मोबाईल फ़ोन…

पिछले वर्ष रुड़की सीओ विवेक कुमार ने कलियर थाना क्षेत्रों में खोये करीब दस लाख रुपये के महंगे 50 से अधिक सेल फ़ोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाया था।जिसमें कलियर थाने के पुलिस कर्मी सोनू चौधरी,व रुड़की सीआईयु कांस्टेबल अशोक कुमार की अहम भूमिका रही थी, पुलिस ने इन मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल उनको सौपे तो आवेदकों ने पुलिस के इस काम की प्रशंशा खूब की थी। कलियर पुलिस के अफसरों से अपने हाथ खोया हुआ मोबाइल पाकर लोग हैरान थे कि जिसके लिए कई जगह चक्कर लगाने में नहीं मिला और जिसकी उम्मीद ही वो छोड़ चुके थे वो आज महीनों बाद उनके पास आ गए है!

——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *