हरिद्वार: कक्षा 9 का छात्र संदिग्ध हालात में गंगा में डूबा, तलाश जारी

अतीक साबरी।

कलियर धनोरी मार्ग पर कक्षा नौ के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गंग नहर में डूबने की खबर सामने आ रही है। छात्र की पहचान वंश पाल पुत्र सतपाल निवासी गांव बेल्डा के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेलड़ा गांव के ही 4 छात्र धनोरी मार्ग पर खड़े थे। बताया जा रहा है कि एक छात्र के आप गंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। हालांकि अभी साफ साफ नहीं है कि आखिर छात्र किन परिस्थितियों में डूबा या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है । वंश पाल के साथ जो युवक साथ थे उनकी पहचान जीशान निशांत और आयुष के तौर पर हुई है।

Share News
error: Content is protected !!