अतीक साबरी:-
हरिद्वार (ब्यूरो): धर्मनगरी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने चौतरफा स्ट्राइक की है। पिछले 24 घंटों के भीतर जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ सिडकुल पुलिस ने कंपनी में चोरी करने वाले शातिर को माल समेत दबोचा, वहीं रानीपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत 11 बहरूपियों पर शिकंजा कसा और ज्वालापुर पुलिस ने सट्टेबाजों की महफिल उजाड़ दी।
1. सिडकुल: कंपनी का ताला तोड़कर उड़ाया था पीतल, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ासिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रापैनल्स कंपनी में हुई पीतल और तांबे की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। 29 जनवरी को चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया।
पकड़ा गया आरोपी: वसीम पुत्र शराफत (निवासी जमालपुर खुर्द)।बरामदगी: आरोपी के पास से 30 किलो टर्मिनल बुश (पीतल) और चोरी में इस्तेमाल नीला टेम्पो बरामद हुआ है। पुलिस अब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
2. रानीपुर: ‘ऑपरेशन कालनेमि’ से मचा हड़कंप, 11 बहरूपिए गिरफ्तारमुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत रानीपुर पुलिस ने शिवालिक नगर और गैस प्लांट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले और बिना पहचान पत्र के संदिग्ध रूप से रह रहे 11 ढोंगियों/बहरूपियों को पुलिस ने दबोचा है।
कार्रवाई: पुलिस ने सभी 11 आरोपियों के खिलाफ धारा 172 BNSS के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपी हरिद्वार सहित असम और कोलकाता के रहने वाले हैं, जो यहाँ अपनी पहचान छुपाकर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे।
3. ज्वालापुर: सट्टेबाजों की ‘खाईबाड़ी’ पर पुलिस का छापाज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो सट्टेबाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सट्टेबाज: 1. विजयपाल (राजीव नगर कॉलोनी) – कब्जे से ₹11,120 नकद बरामद।2. शिवम (राजा गार्डन, कनखल) – कब्जे से ₹16,230 नकद बरामद।कुल बरामदगी: पुलिस ने इनके पास से सट्टा पर्ची, पेन, डायरी और कुल ₹17,350 की नकदी बरामद की है।

