Haridwar Viral News रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत न्यू शिवालिक नगर स्थित नारायण वाटिका में एक 18 वर्षीय युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती यहां किराए पर रह रही थी। फिलहाल पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है। पुलिस पिछले चौबीस घंटे में जिस जिस से युवती ने बात की है उन सबसे पूछताछ कर रही है।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात कोतवाली रानीपुर को सूचना मिली कि एक युवती ने अपने किराए के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, महिला कांस्टेबल अनीता और चेतक पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
Haridwar Viral News

पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट (फॉरेंसिक टीम) को मौके पर बुलाया गया। टीम की उपस्थिति में घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई, जिसके बाद शव को पंखे से नीचे उतारा गया।
शिनाख्त: कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक बैग बरामद हुआ, जिसमें मौजूद आधार कार्ड से युवती की पहचान सहरीन (18 वर्ष) पुत्री नजाकत के रूप में हुई। मृतका मूल रूप से ग्राम कासमपुर कृपाराम (सुन्दरपुर), पोस्ट धौकलपुर बिजनौर यूपी की निवासी थी
Haridwar Viral News
अगली कार्रवाई
पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

