अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर ने नया आडियो वायरल कर हंगामा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इस मामले में सोमवार को प्रेस वार्ता कर वायरल आडियो के आधार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी मेहमान की जांच करने की मांग की है। कांग्रेस ने इस मामले में सुरेश राठौर और जिस भाजपा नेता का नाम वीआईपी के तौर पर होने का दावा किया जा रहा है कि उसकी भूमिका भी भी जांच करने की मांग की है।
क्या बोले कांग्रेस नेता मनोज सैनी
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने दावा किया कि उर्मिला ने सुरेश राठौर से बाचतीच का आडियो उन्हें भेजा और जिसे फेसबुक पेज पर उन्होंने शेयर किया था। इस आडियो में सुरेश राठौर और उर्मिला की बातचीत का अंश है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मनोज सैनी ने दावा किया कि आडियो में वीआईपी के बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के नाम का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को जांच करनी चाहिए। सरकार अगर जांच नहीं करती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड वीआईपी

क्या है उर्मिला और सुरेश राठौर का विवाद
उर्मिला सनावर खुद को सुरेश राठौर की पत्नी बताती हैं। दोनों के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज करा चुके हैं। कुछ समय पहले दोनों ने विवाद को खत्म करते हुए एक साथ प्रेस वार्ता भी की थी। लेकिन उसके बाद भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद और बढ गया और अब उर्मिला लगातार नए आडियो और वीडियो जारी कर सुरेश राठौर को घेर रही हैं। इसी बीच उर्मिला ने दावा किया है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम बताते हुए सुरेश राठौर ने उनसे बात की थी, जिसका आडियो अब उर्मिला ने वायरल किया है।


Average Rating