Haridwar Viral News हरिद्वार के सिडकुल में 17 साल की किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी। किशोरी की पहचान शोभा पुत्री मेलाराम निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी औरंगाबाद सिडकुल के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि शोभा को उसके बड़े भाई ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिससे बहन इतना परेशान हुई कि उसने सीधे कमरे में जाकर जहर खा लिया और कमरा अंदर से बंद कर लिया। परिजन शोभा को अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्माने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Haridwar Viral News

घर में विवाद से छोटे भाई ने लगाई फांसी
वहीं दूसरी ओर ज्वलापुर के लोधा मंडी निवासी 23 साल के रमन पुत्र बाबूराम ने फांसी लगाकर जान दे दी। रमन घर में सबसे छोटा था और घर में आपस में झगडे से परेशान चल रहा था। रमन ने मंगलवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। इससे घर में कोहराम मच गया। ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताय कि युवक नौकरी करता था और कुछ दिनों से परेशान चल रहा था।



