Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया

Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया
शेयर करें !

Haridwar Viral News सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में एक देशी शराब के खाली स्टोर में भीषण आग लगने से एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र की है, जहां यह खाली स्टोर अक्सर बेघर लोगों के सोने का ठिकाना बन जाता था।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अनुसार, रोशनाबाद सिडकुल में स्थित देशी शराब का एक खाली स्टोर था, जिसका उपयोग अब नहीं किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ बेघर (होमलेस) लोग अक्सर रात में इस खाली स्टोर में सो जाते थे। इस स्टोर में शराब के खाली गत्ते भी रखे हुए थे।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया
Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया

प्रत्यक्षदर्शी अशोक ने पुलिस को बताया कि आग लगने के समय एक युवक स्टोर के अंदर सोया हुआ था। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचाने का मौका नहीं मिला और वह बुरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने स्टोर के अंदर से बुरी तरह जले हुए एक युवक का शव बरामद किया।

सिडकुल थाना पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की शिकायतों और अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी जलती हुई वस्तु से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।