नशामुक्त देवभूमि’ के तहत कलियर पुलिस का बड़ा प्रहार; 74 वर्षीय शातिर तस्कर 102 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर (हरिद्वार): ‘नशामुक्त देवभूमि-2025’ अभियान को सशक्त बनाते हुए, पिरान कलियर पुलिस ने थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध एक और प्रभावी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक शातिर और पुराना अपराधी, जिसे इलाके में ‘चाँद बाबा’ के नाम से जाना जाता है, को ₹25,000 मूल्य की 102 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार की रणनीति लाई रंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, क्षेत्र में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पिरान कलियर पुलिस लगातार सक्रिय है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने अपनी टीम को विशेष रूप से इस कार्य में लगाया, जिसके फलस्वरूप कल दिनांक 24.11.2025 को पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर झुग्गी झोपड़ी, आरिफ होटल के पास, कलियर में छापेमारी की।मौके से रैबर अली उर्फ चाँद बाबा (उम्र 74 वर्ष) पुत्र हाजी सकुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है।
तीन बार NDPS एक्ट में हुई है कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त रैबर अली उर्फ चाँद बाबा का इतिहास चौंकाने वाला है। कबाड़ के काम की आड़ में वह तस्करी करता था और पहले भी तीन बार NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है, जो उसकी आपराधिक मंशा को स्पष्ट करता है:2016 में मु0अ0सं0-7/162019 में मु0अ0स0.102/19वर्तमान में मु0अ0सं0 329/25पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है और उसे आज (25.11.2025) माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की प्रशंसा
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में इस महत्वपूर्ण सफलता को अंजाम देने वाली टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे:
अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहानका0 प्रकाश मनरालका0 सुनील कुमारहोमगार्ड राजेन्द्रहोमगार्ड लोमशहरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करती है कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और देवभूमि को नशामुक्त करने का संकल्प अटल है।


