हरिद्वार: धर्मनगरी में ‘कालनेमियों’ पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 15 बहरूपिये बाबा गिरफ्तार
अतीक साबरी:-धर्म की आड़ में जादू-टोना और पाखंड फैलाने वालों पर ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत धरे गए ढोंगी।(हरिद्वार, 22 नवंबर 2025): धर्मनगरी हरिद्वार की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले बहरूपियों पर हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत, एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 15 बहरूपिये बाबाओं को हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ लोग साधु-संतों और फकीरों का भेष बनाकर घूम रहे हैं। ये लोग धर्म की आड़ में तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और हाथ की सफाई जैसे चमत्कारी करतब दिखाकर भोले-भाले स्थानीय लोगों और बाहर से आए यात्रियों को अपने जाल में फंसा रहे थे।
शनिवार (22.11.2025) को चेकिंग के दौरान ज्वालापुर पुलिस टीम ने सेक्टर-2 / पुल जटवाड़ा क्षेत्र में ऐसे ही एक गिरोह को चिन्हित किया। इन बहरूपियों की गतिविधियों के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो रही थी, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने और लोगों में आक्रोश फैलने की आशंका थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 172(2) के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।विभिन्न राज्यों के निवासी हैं आरोपीपुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए ये ‘कालनेमी’ केवल स्थानीय नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश (लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर), बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के निवासी हैं। ये यहां केवल ठगी और पाखंड के उद्देश्य से डेरा जमाए हुए थे।
हरिद्वार पुलिस का संदेश पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धर्मनगरी हरिद्वार को किसी भी सूरत में बहरूपियों और ठगों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। पुलिस लगातार ऐसे तत्वों को चिन्हित कर रही है जो आस्था की आड़ में समाज में भ्रम और अंधविश्वास फैलाते हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, कांस्टेबल सतवीर सिंह, रवि कुमार, महावीर पुंडीर, खजान सिंह चौहान, नरेंद्र राणा और संजय राणा शामिल रहे।
सोशल मीडिया के लिए ब्रेकिंग (Short Version)हरिद्वार पुलिस का एक्शन: 15 ‘फेक बाबा’ गिरफ्तार! ज्वालापुर पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत धर्म की आड़ में ठगी करने वाले 15 बहरूपियों को दबोचा।🔸 जादू-टोना और तंत्र-मंत्र का नाटक कर भीड़ को कर रहे थे गुमराह।🔸 यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं आरोपी।🔸 BNS की धारा 172(2) के तहत हुई कार्रवाई।



