Property in Haridwar स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की जमीन कब्जाने में हरिद्वार नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज

Property in Haridwar स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की जमीन कब्जाने में हरिद्वार नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज
शेयर करें !

Property in Haridwar बहादराबाद क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की सात बीघा ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में पुलिस ने हरिद्वार के एक नामी प्रॉपर्टी कारोबारी मोनू त्यागी सहित छह लोगों के ख़िलाफ़ बलवा, छेड़खानी, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कहां हैं जमीन
पीडिता ने बताया कि उसकी लगभग सात बीघा जमीन ऑक्टागन व हीरो ग्रुप को जाते हुए मार्ग से लगती हुई है जो सार्वजनिक मार्ग है। इस मार्ग पर मोनू त्यागी ने बंद कर जमीन कब्जाने का प्रयास किया। इस संबंध में रुड़की एसडीएम को सारे दस्तावेज दिए गए थे। लेकिन मोनू ने अपने गुर्गों के साथ जमीन पर जबरन काम शुरु कर दिया।

Property in Haridwar

Property in Haridwar स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की जमीन कब्जाने में हरिद्वार नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज
Property in Haridwar स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की जमीन कब्जाने में हरिद्वार नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज

क्या है पूरा मामला?
पीड़िता शोभा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी पुश्तैनी सात बीघा ज़मीन पर प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी और उसके साथियों ने अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपियों ने ज़मीन पर जबरन खंभे गाड़कर उसे हथियाने का प्रयास किया। पीड़िता शोभा ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ बलवा (दंगा-फसाद), छेड़खानी की और उनके साथ गाली गलौच की। साथ ही, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

प्रॉपर्टी डीलर के नेताओं से संबंध
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी का क्षेत्र के कई बड़े नेताओं से गहरा संबंध है, जिसका फायदा उठाकर वह इस तरह के अवैध कार्यों को अंजाम देता रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोनू त्यागी और उसके पांच अन्य अज्ञात साथियों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। Property in Haridwar