Nainital Viral News नैनीताल के रामनगर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सगे बेटों ने अपने बाप की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक सलीम ने दो शादियां की थी और संपत्ति विवाद को लेकर दोनों बेटे अपने बाप से नाराज थे और रात को उन्होेंने पिता की लठ मारकर हत्या कर दी।
मुरादाबाद से आए थे दोनों बेटे
पुलिस ने बताया कि सलीम खान निवासी मुरादाबाद के पहली बीवी से दो बेटे हैं नईम व नाजिम। मुरादाबाद में ही सलीम की पुश्तैनी संपत्ति थी। सलीम ने दूसरी शादी भी की थी और उससे भी एक लडका था। सलीम दूसरी बीवी के साथ रामनगर में रहता था।
Nainital Viral News

संपत्ति बेचना चाहता था सलीम
दोनों बेटों को शक था कि उनका बाप सलीम पुश्तैनी संपत्ति का बेचकर मौज कर रहा है और सारा पैसा दूसरी पत्नी व उसके बेटे पर खर्च कर रहा है। इसी बीच सलीम ने अपनी तीन बीघा जमीन को बेचने का प्लान बनाया जिसे उसके बेटे मना कर रहे थे। सलीम की जिद पर दोनों ने बेटों ने मुरादाबाद से आकर अपने पिता की रामनगर में सोते हुए हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों बेटों नईम और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है।




