Nainital Viral News अवैध संबंधों को लेकर हुए झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना नैनीताल के रामनगर की है, जहां 11 नवंबर के प्रीति नाम की महिला का शव घर में मिला था। आरोपी पति 108 इमरजेंसी सेवा में काम करता था।
पति के दोस्त के साथ लिव इन में रहने लगी थी पत्नी
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति अक्षय कुमार निवासी काशीपुर ने बताया कि उसकी पत्नी प्रीति पति और बच्चों को छोड़कर यूपी के रहने वाले उसके दोस्त आकाश के साथ रहने चली गई थी। कुछ महीनों के बाद प्रीति ने वापस आने की बात कही तो पति अक्षय ने बच्चों और परिवार की खारित प्रीति को अपना लिया। लेकिन दोनों के बीच विवाद रहने लगा।
Nainital Viral News

दोस्त की तारीफ करती रहती थी पत्नी
वहीं प्रीति वापस तो आ गई लेकिन दोनों के बीच विवाद रहने लगा। पहले तो प्रीति को अक्षय के परिवार ने अपनाने से मना कर दिया था। लेकिन किसी तरह अक्षय ने परिवार को मनाया लेकिन बाद में दोनों के बीच तकरार रहने लगी। पत्नी अक्सर अक्षय के सामने आकाश की तारीफ करती रहती थी। घटना वाले दिन भी पत्नी ने पति के सामने आकाश की तारीफ की और अक्षय को ये अच्छा नहीं लगा। इस पर दोनों में झगडा हुआ और अक्षय ने प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी।



