सिडकुल में बड़ा खुलासा: चोरी की योजना बनाते 4 अंतरराज्यीय संदिग्ध गिरफ्तार, i10 कार और ‘आला नकब’ बरामद-

IMG 20251113 WA00052
शेयर करें !

अतीक साबरी:-

सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की योजना बनाते 4 संदिग्ध गिरफ्तार, औजार और गाड़ी बरामद

​हरिद्वार। दिल्ली बम ब्लास्ट के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत, सिडकुल पुलिस ने रात्रि में चोरी की योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध HR नंबर की एक i10 कार में घूम रहे थे और इनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार (‘आला नकब’) भी बरामद हुए हैं।

​क्या है पूरा मामला?

​दिनांक 12.11.2025 की रात्रि में, सिडकुल पुलिस को गश्त के दौरान HR नंबर की i10 कार में घूम रहे कुछ युवक संदिग्ध लगे। पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि ये लोग थाना क्षेत्र में चोरी करने के इरादे से योजना बना रहे थे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें हथौड़ा, छैनी, प्लास और पेचकस जैसे आला नकब (चोरी के औजार) मिले।​चारों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 570/25, धारा 313 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।​

थानाअध्य्क्ष नितेश शर्मा ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

​अंशुमान पुत्र अमित कुमार (निवासी चरथावल, मुजफ्फरनगर, यूपी, हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी, सिडकुल)​शुभम चौधरी पुत्र वशिष्ट चौधरी (निवासी ग्राम चुक्टी, किच्छा, उधमसिंहनगर)​आदर्श पुत्र हरेंद्र सिंह (निवासी ग्राम शिवपुर, रोहतास, बिहार, हाल पता राधा एनक्लेव, नवोदय नगर, सिडकुल)​रिजवान पुत्र मीर हसन (निवासी मस्जिद के पास, रावली महदूद, सिडकुल)​

बरामदगी का विवरण ​हथोड़ा​ छैनी​ प्लास​ पेचकस​i 10 कार (HR नंबर)​सिडकुल पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।​

पुलिस टीम में शामिल रहे अधिकारी:​उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा​हेड कांस्टेबल संजय तोमर​कांस्टेबल कुलदीप​कांस्टेबल सुनील कुमार