अतीक साबरी:-
लक्सर (हरिद्वार)। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा शुरू किए गए ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को कोतवाली लक्सर के तेज-तर्रार कोतवाल राजीव रोथान के नेतृत्व में एक बड़ी कामयाबी मिली है। उनके सख्त निर्देश और कुशल रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए, कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने वाले एक कुख्यात अपराधी को दबोच लिया है।
कोतवाल राजीव रोथान के मार्ग दर्शन में, दिनांक 12.11.2025 को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोटरसाइकिल से तस्करी कर रहे अभियुक्त अहसान पुत्र परवश (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया।कोतवाल राजीव रोथान ने बताया, “हमारा मुख्य लक्ष्य लक्सर क्षेत्र से नशे के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ना है। इस अपराधी की गिरफ्तारी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। किसी भी कीमत पर युवाओं को नशे की गिरफ्त में नहीं आने दिया जाएगा।
“बड़ी बरामदगी और सख्त मुक़दमा
अभियुक्त के पास से 12.27 ग्राम अवैध स्मैक और बिक्री के लिए इस्तेमाल होने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK17E 5807) भी जब्त कर ली गई है।
कोतवाल राजीव रोथान के आदेश पर, अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 1134/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि आरोपी एक पुनरावृति अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी NDPS एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम: यह सफल ऑपरेशन कोतवाल राजीव रोथान के नेतृत्व में व0उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 विपिन कुमार, हे0कानि0 शमशेर खां, और हे0कानि0 राजपाल सिंह की टीम द्वारा अंजाम दिया गया।कोतवाल राजीव रोथान की यह कार्रवाई लक्सर क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है।



