हिस्ट्रीशीटर सिंटू 100 नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार, युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने की साजिश नाकाम!

20251111 134748 COLLAGE
शेयर करें !

हिस्ट्रीशीटर सिंटू 100 नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार, युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने की साजिश नाकाम!

अतीक साबरी:-

एसएसपी डोबाल के नेतृत्व में ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को मिली बड़ी कामयाबी, हिस्ट्रीशीटर पर पहले से हैं 12 से ज़्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज!​

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बहादराबाद पुलिस ने अपनी सक्रियता से इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सिंटू पुत्र ऋषिपाल को नशीले इंजेक्शनों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

​थाना बहादराबाद के तेज-तर्रार थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 10.11.2025 को चेकिंग के दौरान बहादराबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर सिंटू को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से LEEGESIC BUPRENORPHINE 02 ML के कुल 100 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिसकी वाणिज्यिक मात्रा (Commercial Quantity) 200 ML/200 GM है।​

थाना प्रभारी अंकुर शर्मा:

‘नशे के सौदागरों’ पर करारा प्रहार​ इस कार्रवाई मे ‘ थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा और उनकी टीम की तारीफ हो रही है। उनकी सतर्कता और तत्परता ने युवाओं की नसों में ज़हर घोलने की इस बड़ी साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया।

सिंटू जैसा कुख्यात अपराधी, जिस पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं, का पकड़ा जाना हरिद्वार पुलिस की बड़ी जीत है।

​🔗 नशे के सिंडिकेट का खुलासा!​

पूछताछ में सिंटू ने एक और अहम जानकारी दी है। उसने बताया कि वह ये नशीले इंजेक्शन संजीत निवासी फेरूपुर से खरीदता था, जो पूर्व में भी थाना बहादराबाद से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। सिंटू इन इंजेक्शनों को संजीत से सस्ते दामों में खरीदकर रुड़की और हरिद्वार के इलाकों में युवाओं को महंगे दामों पर बेचता था। हरिद्वार पुलिस अब इस पूरे नशे के सिंडिकेट की जड़ों तक पहुंचने की तैयारी में है

।एसएसपी डोबाल की चिंता और आगे की रणनीति​

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अपने मातहतों को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रियता और सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।​स्थानीय जनता ने नशा तस्करों के खिलाफ थाना बहादराबाद पुलिस की इस बेहतरीन और दमदार कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।​विवरण आरोपित (हिस्ट्रीशीटर)नाम सिन्टू पुत्र ऋषिपालपता बहादराबाद, थाना बहादराबाद, हरिद्वार आपराधिक इतिहास 12 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज (लूट, डकैती का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट आदि) बरामदगी​100 इंजेक्शन LEEGECIC BUPRENORPHINE 02 ML (कुल मात्रा 200 ML)​गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम​उ०नि० अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष बहादराबाद) – मुख्य भूमिका​व०उ०नि० नितिन बिष्ट​उ०नि० अमित नौटियाल-चौकी प्रभारी कस्बा​कानि० वीरेन्द्र चौहान​कानि० जयपाल​कानि० मुकेश नेगी