अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिया ‘भाईचारे’ का संदेश! पति फहद संग कलियर पहुंचीं, उमड़ी फैन्स की भारी भीड़

IMG 20251110 WA0077
शेयर करें !

आध्यात्मिक सुकून की तलाश में स्वरा भास्कर, पति फहद अहमद संग दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई चादर!

अतीक साबरी:-

कलियर: बॉलीवुड की बेबाक और जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने पति, समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद और बेटी के साथ, सूफी संत हज़रत सैयद अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर पहुंचकर धार्मिक सद्भाव का एक शानदार संदेश दिया है।​रविवार देर शाम दरगाह पहुंचीं स्वरा भास्कर ने आस्था के साथ चादर और फूल पेश किए और देश में अमन, भाईचारे और एकता की दुआ मांगी।​

सुकून और इंसानियत का संदेश​ जियारत के बाद स्वरा भास्कर ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत सुकून और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ।

उन्होंने कहा, “यहां आकर दिल को अजीब सा चैन मिला। यह जगह हर धर्म और हर इंसान को एकता और मोहब्बत का संदेश देती है। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मुझे, मेरे पति और बेटी को यहां आने का मौका मिला।”​उन्होंने दरगाह साबिर पाक की मिट्टी की सराहना करते हुए कहा कि इसमें ‘गंगा-जमुनी तहज़ीब’ और इंसानियत की खुशबू बसती है, जो पूरे देश को जोड़ने का काम करती है।

अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे उनकी लोकप्रियता एक बार फिर नज़र आई।​

🎬 स्वरा भास्कर की दमदार फ़िल्में​

अपने बेहतरीन अभिनय और चुनौतीपूर्ण किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली स्वरा भास्कर ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। उनकी कुछ टॉप और दमदार फ़िल्में इस प्रकार हैं:

​तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu): इसमें ‘पायल सिन्हा’ के किरदार को काफी पसंद किया गया।​रांझणा (Raanjhanaa):

इसमें बिंदिया के रोल में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।​निल बट्टे सन्नाटा (Nil Battey Sannata): इस फिल्म में एक मेहनती माँ ‘चंदा सहाय’ का उनका लीड रोल समीक्षकों द्वारा बेहद प्रशंसित रहा।​अनारकली ऑफ आरा (Anaarkali of Aarah):

टाइटल रोल में उन्होंने एक निडर और बेबाक लोक नर्तकी का किरदार निभाया, जिसे उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस में गिना जाता है।​वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding): एक बोल्ड और मॉडर्न महिला ‘साक्षी सोनी’ के किरदार में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता।

​प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo): इसमें उन्होंने सलमान खान की बहन ‘राजकुमारी चंद्रिका’ की भूमिका निभाई।​

आने वाली फ़िल्म: ‘शीर कोरमा’​स्वरा भास्कर के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, उनकी अगली फिल्म ‘शीर कोरमा’ (Sheer Qorma) है, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। यह फ़िल्म फ़राज़ अंसारी द्वारा निर्देशित है।